उत्तराखंड: 20 हजार के ईनामी बदमाश को अल्मोड़ा पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।


अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बताया गया है कि श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अल्मोड़ा पुलिस एवम SOG टीम को एटीएम क्लोनिंग से धोखाधड़ी करने वाला 20 हजार के शातिर ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।


कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत अभियोग में गैगस्टर एक्ट बनाम नवनीत शुक्ला आदि 03 के विरुद्ध अभियोग में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के हेतु अथक प्रयास करने के उपरान्त भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न हो पाने पर नवनीत शुक्ला के विरुद्ध में मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था ।
मा0न्या0 विशेष न्यायाधीश गैगस्टर एक्ट द्वारा मफरूर अभियुक्त नवनीत शुक्ला के विरुद्ध स्थायी वारन्ट जारी किया गया था। स्थायी वारन्ट की तामील व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर दिनांक 07.09.2022 को नवनीत शुक्ला को थाना मनकापुर क्षेत्र जनपद गोण्डा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त द्वारा संगठित होकर समाज में गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से लोगों के साथ तकनीकी रूप से धोखाधड़ी कर स्किमिंग डिवाइस की मदद से एटीएम का डाटा चुराकर इसके द्वारा एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करता था।
नवनीत शुक्ला बीएड/एमएड शिक्षा प्राप्त है, नौकरी ना मिलने पर शीघ्र धन कमाने की लालसा में एटीएम क्लोनिंग कर ठगी का काम कर रहा था, वर्तमान में ठेकेदारी बिल्डिंग बनाने का कार्य करता है । पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम

नवनीत शुक्ला पुत्र श्री सीता राम शुक्ला निवासी ग्राम सिसुवा पोस्ट झिलाई, थाना मनकापुर जनपद गौण्डा, (उत्तर प्रदेश

Himfla
Ad