उत्तराखंड: 10-10 हजार के ईनामी कबूतरबाज मां बेटे चढ़े उत्तराखंड पुलिस के हत्थे, तीन साल से चल रहे थे फरार।

Ad
ख़बर शेयर करें -

आखिरकार पुलिस ने तीन साल से फरार कबूतरबाज मां और बेटे को दबोच लिया है।आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम से बेरोजगार युवकों से साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए थे।जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ऊपर 10-10 हजार का इनाम रखा था। अब उधमसिंहनगर पुलिस एसओजी की टीम ने आरोपियों को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है।


एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साल 2019 में थाना दिनेशपुर में धारा 420 आईपीसी के तहत कबूतरबाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर कुछ युवकों से साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए थे। तहरीर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मामले का खुलासा करते एस एस पी उधमसिंहनगर।

वहीं, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि, मां बेटा हरगुन सिंह उर्फ रिंकल और कुलवीनदर कौर फरार चल रहे थे।जिसके बाद दोनों के ऊपर दस-दस हजार का इनाम रखा गया था।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई। आखिरकार 5 सितंबर को एसओजी और दिनेशपुर पुलिस ने मां बेटे को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया।जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *