Update: इस राजमार्ग पर 10 घंटे बाद यातायात सुचारू ।

कपकोट/बागेश्वर

आज शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे कभड़ भ्योल के पास अचानक से पहाड़ी दरकने से बागेश्वर कपकोट राज़मार्ग आरे के पास बाधित हो गया था। घिरौली गांव के एक बच्चे ने अपने मोबाइल फोन पर दरकते पहाड़ का वीडियो बना लिया था। विडियो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

भूस्खलन से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क और नदी में जा गिरा, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था। सड़क के बंद होने से बागेश्वर से कपकोट जाने वाले और कपकोट से बागेश्वर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था अभी अभी ताजा सूचना प्राप्त हुई है मार्ग खोल कर यातायात सुचारू कर दिया गया है।

Himfla
Ad