उत्तराखंड के युवाओं के लिये अच्छी खबर है, जिन 4200 पदो पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड द्वारा तत्कालीन संयुक्त सचिव संतोष बडोनी द्वारा यह कहकर रोक लगा दी थी कि स्थायी परीक्षा नियंत्रक के आभाव में यह परीक्षा कराना संभव नही है उन भर्तियों पर जल्द ही अवरोध हट जायेगा।आपके चहेते समाचार पोर्टल www.uksangam.in द्वारा भी इस खबर को प्रकाशित कर सरकार तक जनजन की आवाज पहुँचायी थी और शायद यह काम भी आई और सरकार को रिक्त पड़े इस पदको भरने की याद आ गयी।
उत्तराखंड शासन द्वारा कल ही शालिनी नेगी(पी सी एस) को परीक्षा नियंत्रक के रूप मे स्थानांतरित करा गया है। वही शासन द्वारा संयुक्त सचिव के पद पर तैनात संतोष बड़ोनी को भी अवमुक्त करते हुए सुरेन्द्र सिंह रावत को संयुक्त सचिव का जिम्मा सौंपा है।
पहले भर्ती घोटाला और फिर 4200 पदों पर भर्ती करने से मना करने पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हाल ही मे बहुत फजीहत हुई है। सरकार के इस फैसले का निश्चित रूप से सभी युवा स्वागत करेंगे।
इन पदों पर होनी है भर्ती।
फारेस्ट गॉर्ड 894 पद
पटवारी लेखपाल 520 पद
पुलिस कांस्टेबल 1521पद
पुलिस एस आई 272 पद
गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती 100 पद
लैब असिस्टेंट 200 पद
उत्तराखंड जे ई 76 पद