भारत मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 4 फरवरी और 5 फरवरी को नैनीताल जनपद समेत उत्तराखंड में 2200 मीटर से ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है। इस पूर्वानुमान के बाद नैनीताल के मुक्तेश्वर, किलबरी, धानाचूली, पहाड़पानी, रामगढ़, भवाली, कुंजखरक मै बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही उच्च हिमालई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने वाली है।
इस दौरान अन्य जगहों पर ओलावृष्टि वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है, खुले स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण लोग और मवेशी घायल हो सकते है वही मैदानी क्षेत्र घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को गति पर नियंत्रण रखने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा दी गई है।