हरिद्वार, उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस द्वारा पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार करने पर SSP हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, “पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों को पुलिस ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है… इसके अलावा, उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार किया है… आगे की जांच जारी है
पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के असलाह लाइसेंस भी निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है, साथ ही दोनों की सुरक्षा भी हटाई जा रही है।
गौरतलब है कि कल 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर सिंह चैंपियन द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में फायरिंग करी थी जिसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा रुड़की थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
क्यों हुई ये फायरिंग?
दरअसल इस लड़ाई की शुरुआत लंढ़ौरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद में डॉक्टर नसीम अहमद के चुनाव जीतने के बाद हुई। नसीम अहमद के चुनाव जीतने के बाद पूर्व विधायक चैंपियन द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं उनके परिवार पर सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद देर रात उमेश ने सोशल मीडिया पर तीखा जवाब तो दिया ही और वो अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के आवास एवं कैंप कार्यालय पर आ गए और चैंपियन को धमकाने लगे। जिसका जवाब चैंपियन द्वारा उमेश के कैंप कार्यालय पर फायरिंग कर दिया।
इस घटनाक्रम में कई संगठनों द्वारा चैंपियन का साथ देने की बात कही गई है जिसके बाद हरिद्वार का माहौल और गरम हो गया है।