उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड की भूमिका में नजर आने वाले हाकम सिंह की आने वाले दिनों में कानूनी रूप से और अधिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि सचिवालय रक्षक दल भर्ती मामले में एसटीएफ की प्रारंभिक जांच के बाद रायपुर थाने में गुरुवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया। जिसमें हाकम सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
ऐसे में पेपर लीक के साथ-साथ सचिवालय रक्षक दल जांच में मास्टरमाइंड जैसी भूमिका में नजर आने वाले हाकम सिंह को लेकर STF इन्वेस्टीगेशन की कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।बता दें UKSSSC 2021 पेपर लीक मामले के साथ-साथ पिछले दिनों सचिवालय रक्षक दल और कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियल) के अलावा2020 में आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में घोटाले की संलिप्तता पाये जाने के बाद जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।
चार्जशीट दाखिल होते ही गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश की मुहर लगते ही पेपर लीक गिरोह से जुड़े मुख्य अभियुक्तों पर गैंगस्टर के तहत संपत्ति ज़ब्त होगी यह बात भी तय है। इसके लिए एसटीएफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद हाकम सिंह सहित मुख्य आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति का आकलन कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रॉपर्टी जब्त करेगी।
मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार(DIG) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्होंने पहले ही इस बात के साफ संकेत दे दिए थे कि पेपर लीक मामले से जुड़े मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति जब्त की जाएगी।ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्रवाई पर मुहर लगते ही आगामी दिनों में इस पूरे प्रकरण पर चार्जशीट दाखिल होते ही, पेपर लीक और अन्य भर्ती घोटाले से जुड़े मुख्य आरोपियों की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों का आकलन कर कानूनी प्रक्रिया के चल अचल संपत्ति जब करने की कार्रवाई सिलसिलेवार सुनिश्चित की जाएगी।