शहीदी दिवस पर रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजली

कालाढूँगी/कोटाबाग – शहीदी दिवस पर कोटाबाग क्षेत्र के युवाओं ने सामुदायिक कोटाबाग केंद्र में रक्तदान कर शहीदों को श्रधांजलि दी। आरंभ एक पहल संस्था के द्वारा व स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से शहीद दिवस के अवसर पर नशे के खिलाफ रक्तदान शिविर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में आयोजन किया गया, जिसमें 36 युवाओं ने रक्तदान किया व नशा न करने का संकल्प लिया ।
रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय युवाओं व पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग के अधिकारियों द्वारा भी रक्तदान किया गया ।

स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक के संस्थापक योगेश जोशी ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियां तभी सफल है जब हम उनके दिखाए रास्ते पर चलने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की तरफ आकर्षित ना होकर ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे समाज का हित हो। रक्तदान करने से समाज का हित होता है और स्वयं रक्तदाता का स्वास्थ भी बेहतर होता है। उन्होंने सभी युवाओं से समय समय पर रक्तदान करने की अपील की।

ब्लड बैंक के टेकनिशियन प्रकाश मेहता ने कहा की कोटाबाग की आरंभ एक पहल संस्था द्वारा आज शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदान करने वाले व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहता है और जरूरतमंद को समय पर रक्त भी उपलब्ध हो जाता है।

इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल, कोटाबाग चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत, आरंभ एक पहल संस्था के अध्यक्ष राहुल पंत, विवेक बधानी, मुकुल गोश्वामी सहित कई युवा उपस्थित रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,