UKSSSC के अध्यक्ष पद पर विराजमान होते ही पयरव आईपीएस द्वारा सख्त एवम युवाओ के लिए कड़े निर्णय लेने शुरू कर दिये गए है।
यूकेएसएसएससी में परीक्षा के लिए पहले आवेदन कर चुके युवाओं को अधिकतम आयु सीमा और शुल्क में राहत दी गई है। उन्हें राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली इन परीक्षाओं के लिए शुल्क नहीं देना होगा। साथ में अधिकतम आयु सीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का एक बार मौका दिया जाएगा।
राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा भर्ती परीक्षाएं
इन परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया था। 5340 पदों के लिए 13 भर्ती परीक्षाओं के लिए यूकेएसएसएससी ने विज्ञापन जारी किया था, लेकिन परीक्षाएं नहीं कराईं थीं। सरकार ने अब इन पदों की भर्ती को राज्य लोक सेवा आयोग की परिधि में सम्मिलित किया है। राज्य लोक सेवा आयोग ही भर्ती परीक्षाएं कराएगा। सरकार के इस निर्णय के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर चुका है।
एक बार ही मिलेगा यह लाभ
इन पदों के लिए एक बार होने वाली राज्य लोक सेवा आयोग से प्रकाशित होने वाली विज्ञप्ति में एक बार ही यह लाभ मिलेगा। इसके बाद होने वाली भर्ती परीक्षाओं में दोबारा यह लाभ नहीं दिया जाएगा। इसी तरह अन्य आदेश में इन भर्ती परीक्षाओं के लिए एक बार शुल्क दे चुके अभ्यर्थियों से राज्य लोक सेवा आयोग शुल्क वसूल नहीं करेगा। इन परीक्षाओं के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 26.55 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।