चौथे चरण के बाद बीजेपी के गजराज बिष्ट 6000 से अधिक वोटो से आगे है और अब पांचवे चरण की गिनती जारी है। बीजेपी को जीत के लिए इस चरण में कम से कम 15000 वोट की बढ़त लेना आवश्यक हो जाएगा। देखना होगा कि क्या इन वॉर्ड पर बीजेपी के गजराज अपनी बढ़त बनाए रखते है।।
हल्द्वानी में पांचवे राउंड में होगी इन वार्डो के वोटों की गिनती
44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी, 45 कुसुमखेड़ा पूर्वी ओर कोहली कॉलोनी, 46 बिठौरिया पश्चिमी, 58 हल्द्वानी तल्ली, 59 गोजजल्ली उत्तर, 60 गोजाजाली, 31 कंपनी बाग, 32 इंद्रा नगर पश्चिमी, 33 इंद्रा नगर पूर्वी, 34 ब्यूरा दमुआढुंगा बंदोबस्ती, 13 राजपुरा पड़ाव, 14 टनकपुरा रोड, 15 किदवईनगर, 16 बाजार क्षेत्र 17 हीरानगर