समाजसेवी,चिकित्सक एवं नैनीताल पुलिस ने एसा कर दिखाया ,15 महीने से लापता युवक को परिजनों से मिलवाया। ‌

15 माह से आंध्र प्रदेश के चित्तौडध में लापता विक्षिप्त युवक को समाज सेवी व मानस सेवा केन्द्र ने उबारा तो उत्तराखण्ड पुलिस नैनीताल ने युवक को परिजनों से मिलाकर उसका जीवन सवांरा।
नैनीताल पुलिस द्वारा बताया गया कि 08 माह पूर्व समाज सेवी योगेश जोशी को एक विक्षिप्त युवक काठगोदाम सड़क के किनारे भीषण ठंड में आग सेकते हुए दिखाई दिया जो दिखने में कम उम्र का लग रहा था जिसके तन में फटे कपड़े नंगे पांव,व दाड़ी बाल बढ़े हुए थे,पास जाकर देखा तो जिस आग को वह सेंक रहा है,उसमें आग तो थी ही नहीं। समाजसेवी का दिल उसको देखके पसीज गया। उन्होंने व उनके भाई विपिन थुवाल ने तुरंत उसको उठाकर अपनी कार में बिठाया और मानस सेवा केंद्र ले गए जहां वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ गणेश मेवाड़ी जी व स्टाफ की देखरेख में उसका उपचार हुआ। मानस सेवा केंद्र ने सहयोग करते हुये विक्षिप्त युवक का आधे शुल्क में उपचार किया। करीब 01 माह पूर्व डॉ0 मेवाड़ी जी ने योगेश को जानकारी दी कि युवक अब पहले से काफ़ी स्वस्थ हो चुका है। युवक ने अपना नाम शेखर,पिता का नाम चंडीका बता रहा है योगेश जोशी तत्काल अस्पताल पहुँचे व पूरी जानकारी हासिल की।


योगेश जोशी द्वारा श्री नन्दन सिंह रावत , प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल को बताया गया कि मानस सेवा केंद्र हल्द्वानी में 01 विक्षिप्त लडका जिसकी उम्र-24 वर्ष है, व वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ गणेश मेवाड द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था अभी वह लड़का पहले से काफ़ी स्वस्थ हो चुका है व मात्र अपना एवं अपने पिता का नाम ही बता पा रहा है।

बाइट 1।

एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा उक्त युवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये एस. ओ.जी के माध्यम से आन्द्र प्रदेश चित्तौड के डी0सी0आर0बी0 का नम्बर लेकर उक्त लडके की फोटो , नाम एवं पिता का नाम उपलब्ध कराये गये। जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो (डी0सी0आर0बी0) ने अपने कार्यालय में उपलब्ध गुमशुदा रजिस्टर व अभिलेखों को चैक किया तथा जिले के सभी थानों को सूचित किया गया। जिस पर थाना के प्रभारी द्वारा बालक की गुमशुदा होने के सम्बन्ध में डी0सी0आर0बी0 को सूचित किया गया। प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा डी0सी0आर0बी0 के माध्यम से सम्बन्धित थाने के प्रभारी निरीक्षक से सम्पर्क स्थापित कर बच्चे के सम्बन्ध में 08 माह पूर्व गुमशुदगी दर्ज होना ज्ञात हुआ। तत्पश्चात प्रभारी एस0ओ0जी0 द्वारा गुमशुदा के परिजनों का नम्बर लेकर सम्पर्क साधा गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि युवक का नाम शेखर पिता का नाम चंडीका माता का नाम रत्नमा निवासी गांव-अनाकापल्ली,जिला चित्तूर(आंध्र प्रदेश) के रूप हुई एसओजी प्रभारी के द्वारा युवक की फोटो व्ह्टस एप्प के माध्यम परिजनों को दी गयी। इसके उपरान्त एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा मानस सेवा केंद्र में युवक की वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों से वार्ता कराकार बरामद बालक को अपने पुत्र के रूप में पुष्टि की गयी तथा कुशलता दी गयी।

बाइट 2।

योगेश जोशी के द्वारा परिजनों का स्वयं रेलवे का टिकट कराकर हल्द्वानी बुलवाया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के समक्ष युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। आज 23 अगस्त को युवक के माता पिता,भाई हल्द्वानी पहुँचे,पिता ने बताया कि उनका बेटा 15 माह से लापता था और उन्होंने कई जगह उसकी ढूढ़ खोज की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज बहुउद्देशीय भवन में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,डॉ0 जगदीश चन्द पुलिस अधीक्षक अपराध/यातयात नैनीताल,श्री भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के समक्ष बेटे से मिलकर माता पिता सभी भावुक हो गए उन्होंने बेटे से मिलवाने में सहयोग करने के लिए पुलिस प्रशासन,समाजसेवी,व चिकित्सकों का आभार जताया, गया।

Himfla
Ad