क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, बीसीसी आई ने IPL 2024 के 17वें सीज का शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2024 का पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। जानकारी के अनुसार, पहला मैच 22 मार्च को आठ बजे खेला जाएगा। जिसके बाद दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। इस दौरान फैंस को कुल चार डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे।
आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने को है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने कुल 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल का शेड्यूल जारी किया गया है। IPL 2024 की ओपनिंग में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा।
खबर: NBC 24