चकलुवा के नवीन हत्याकांड का हुआ खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा, गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

आज सुबह ही खबर आई की चकलुवा के विदरामपुर गाँव में एक शव मिला है, जिसकी शिनाख्त करने पर पाया गया की उक्त शव नवीन जोशी पुत्र गणेश जोशी निवासी विदरामपुर चकलुवा का है, जो कल अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के इरादे से जंगल में गया था। परंतु वह स्वयं नहीं लौटा बल्कि उसका शव प्राप्त किया गया।
इस मामले में कालाढूँगी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।


कालाढूँगी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि अभियुक्त शेर सिहं पुत्र जगत सिहं कुँवर निवासी विदरामपुर, कालाढूंगी द्वारा शराब पीकर गुस्से में झगडा कर अपने दोस्त नवीन जोशी की हत्या कर दी गयी थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अभियुक्त ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

इस मामले में श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा घटित घटना का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर बयान वादी, बयान चश्मदीद व सुरागरसी पतारसी कर अपनी टीम द्वारा अथक प्रयास कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबीश देकर अभियुक्त शेर सिंह कुँवर पुत्र जगत सिहं कुँवर निवासी ग्राम विदरामपुर, चकलुवा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त शेर सिंह द्वारा बताया कि हम दोनो (नवीन और शेर सिंह) ने कल एक साथ अत्यधिक शराब पी थी, जिस कारण शराब के नशे मे आपस में कहा सुनी हो गयी जिसमें हमारी आपस मे गुथम गुत्था हो गयी, जिस कारण मुझे गुस्सा आ गया और मैने आवेश में आकर व शराब के अधिक नशे के कारण नवीन जोशी को गला दबाकर मार दिया।

अभियुक्त के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. के पर्याप्त साक्ष्य है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कालाढूँगी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक हरजीत सिंह , कानि0 मोहन चन्द्र जोशी, कानि0 मनोज जोशी, कानि0 लखविन्दर सिह, कानि0 रविन्द्र सिंह कम्बोज, कानि0 राजकुमार कम्बोज, कानि0 तेजपाल सिंह शामिल रहे।

उक्त अभियोग में थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ अभियोग पंजीकरण कर अनावरण कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिस आधार पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रूपये का नगद पुरष्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है ।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *