बिजली के बिल हजम कर अपने ही विभाग को लगाई चपत,अब हुआ खुलासा एग्जिक्यूटिव इंजिनियर समेत चार निलंबित।

कमल कवि काण्डपाल।

उत्तराखंड में फिर से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जहां विभागीय कर्मचारियों ने शासन प्रशासन की नाक के नीचे चपत लगा दी।लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी,बताते चलें कि उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड गदरपुर सब डिवीजन में बिल भुगतान के गबन के मामले में कार्रवाई हुई है।



मिडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के अनुसार यूपीसीएल के रुद्रपुर डिवीजन के गदरपुर सब डिवीजन में बिल भुगतान की रकम निगम के खाते में जमा न होने का मामला सामने आया। इसकी शिकायत की गई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। प्राथमिक जांच में इस गबन से जुड़े कई तथ्य सामने आए। इसके बाद यूपीसीएल ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ फरमान हैदर जैदी, असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार और कैशियर पुष्पेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया था।

गुरुवाकर को यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने मामले की जांच के लिए मुख्यालय के डीजीएम वित्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की है। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। एक-दो दिन में देहरादून से जांच समिति रुद्रपुर पहुंच जाएगी। यूपीसीएल एमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद निगम प्रबंधन आगे की कार्रवाई करेगा। वहीं, यूपीसीएल के निलंबित कैशियर ने बैंक के कैशियर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल के कैशियर को लगातार कैश जमा कराने पर बैंक कैशियर की ओर से रसीद दी जा रही थी। हालांकि मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Himfla
Ad