पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, उत्तराखंड के मनीष पर रहेगी सबकी नजर

उत्तराखंड मै प्रथम बार आयोजित हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता मै चंपावत के इस युवा पर रहेगी सबकी नजर, पिथौरागढ़ से बागेश्वर ग्लाइड करके पहुंचा है ये युवा।
मनीष मखौलिया पर पूरे उत्तराखंड की विशेष नजर होगी और इस प्रतियोगिता मै वो प्रबल दावेदार भी है, 2005 मै पिथौरागढ़ से पढ़े इस युवा ने विगत 4 सालो मै ग्लाइडिंग की दुनिया में अविश्वसनीय कार्य किया है, वर्तमान समय मै सबसे लंबी ग्लाइड करने वालो मै मनीष अपना नाम लिखवा चुके है, उत्तराखंड की अन्य प्रतिभाओं से भी राज्य को अच्छी उम्मीद है।


बागेश्वर- जनपद में प्रथम बार आयोजित 03 दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का हुआ आगाज। पर्यटन विकास परिषद व जिला प्रशासन के तत्वाधान में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का कैदारेश्वर मैदान कपकोट में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुभारम्भ किया।
खिलाडियों व जनता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बसंती देव ने कहा कि बागेश्वर प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण होने के साथ ही साहसिक पर्यटन की भी अपार सम्भावनायें है। उन्होंने कहा यहॉ पिण्डारी, कफनी, सुन्दरढूंगा जैसे सुन्दर ग्लेशियर होने के साथ ही साहसिक पर्यटन में ट्रैकिंग, राफ्टिंग के साथ ही पैराग्लाइडिंग हेतु बेहतर स्थल है। उन्होंने कहा सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे साहसिक खेलों में रूची लेकर इन्हें व्यवसायिक रूप में अपनाकर आर्थिकी मजबूत करें। उन्होंने पेरागलडर्स को शुभकामनायें दी।

लेंडिंग करते प्रतिभागी

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में साहसिक खेलों की अपार सम्भावनायें है। ट्रैकिंग के साथ ही राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग हेतु बेहतर स्थल व माहौल है। इन साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जायेगा। सरकार भी साहसिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जनपद में नैसर्गिक सुन्दरता के साथ ही सुन्दर ग्लेशियर है, नेचर प्रेमी साल भर इन सुन्दर ग्लेशियरों के भ्रमण हेतु जनपद में आते है। उन्होंने कहा कि जनपद में पैराग्लार्इडिंग के अच्छे स्थल है प्रथम बार 03 दिवसीय पैराग्लार्इडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, भविष्य में भी साहसिक खेलों का आयोजन किया जायेगा ताकि और साहसिक पर्यटक बागेश्वर को रूख करें, जिससे पर्यटन रोजगार को और बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ ही जनपद में सड़कों व परिवहन सुविधाओं को भी बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जनपद में साहसिक खेलों के आयोजन हेतु सरकार व पर्यटन विकास परिषद का आभार व्यक्त किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग के साथ ही पैराग्लार्इडिंग, पैरासेलिंग जैसे साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से साहसिक खेलों में रूचि लेकर स्वरोजगार अपनाने की अपील की।

पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि जालेख से कैदारेश्वर मैदान कपकोट में 03 दिवसीय पैराग्लाडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में 08 राज्यों हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, आसाम, सिक्किम, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड के साथ ही आर्मी, आसाम राईफल के 31 पैराग्लार्डर प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय को 30 हजार व तृतीय को 20 हजार का नकद ईनाम दिया जायेगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीतों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फस्वार्ण, महामंत्री संजय परिहार, सांसद प्रतिनिधि दयाल सिंह ऐठानी, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहता, पूर्व जिला पंचायत विक्रम सिंह शाही, हरीश ऐठानी,दीपक गडिया, शंकर बोरा, मनोहर राम के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, उप जिलाधिकारी मोनिका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, अधि0अभि0ग्रानिवि रमेश चन्द्रा सहित प्रतियोगिता जज कै0 राघवेन्द्र पाठक, विष्णु शर्मा, अखीलेश यादेव, धीरेन्द्र ठाकुर, एस.राज, पैराग्लार्डर्स आशिष ठाकुर, दिव्या, भुवन चन्द्र आर्या, दिनेश कोरंगा, मणीकांत एम, मखोलिया सहित 31 पैराग्लार्डर्स मौजूद थे।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.