दूरस्थ को अच्छे स्वास्थ्य शिक्षा की दरकार,खुलने जा रहा है चौथा बार स्थानीय जनों ने जताया विरोध मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में जहां आज भी स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। वहां भी शराब पहुंचाने की दिशा में पुरजोर कोशिश की जा रही है। मामला बागेश्वर जिले के कपकोट का है, अपनी नैसर्गिक सुंदरता एवं प्राकृतिक स्थलों के लिए विख्यात कपकोट को एकतरफ संवारने की दरकार है वहीं दूसरी तरफ नगर में चौथा बार खोलकर शराब परोसने की जुगत की जा रही है। मामले में विरोध कर रहे स्थानीय जनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बार की जगह क्षेत्र की अन्य प्राथमिक जरूरतों की पूर्ति करने की मांग की है।

स्थानीय निवासी धाम सिंह एठानी ने उपजिलाधिकारी कपकोट के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि “वार्ड नं0 4 भराड़ी में एक अंग्रेजी शराब की दुकान तथा एक मिल्ट्री कैन्टीन है इस के अतिरिक्त 3 बार स्वीकृत हुये है। बावजूद इसके और कुछ बार और खोजे जा रहे है। यह क्षेत्र पिछड़ा ग्रामीण तथा सेविक बाहुल्य है। यहाँ की जनता को इतने शराब की दुकानें खोलकर नशे की दलदल में धकेला जा रहा है और नवयुवक इस के आदी होकर अपने कर्तव्य से भटकने के लिये विवश हैं।
आम ग्रामीण जनता को अपने क्षत्र के विकास, शिक्षा, प्रेयजल आदि माँगो के लिये धरना प्रदर्शन स्वास्थ, सडक, आन्दोलन व अनशन तक करने के बाद भी आश्वासन ही मिलता है। ठीक इसी प्रकार यहाँ की जनता ने कई बार विरोध आन्दोलन, धरना प्रदर्शन शराब की दुकान के विरोध यू किये। फिर बिना क्षेत्रीय जनता व उनके प्रतिनिधियों की मांग के इस छोटे से कस्बे में इतनी दुकानें क्यों और कैसे खोली जा रही है माना इन दुकानों से सरकार को काफी राजस्व मिलता है और वह धनराशि राज्य के विकास में लगती है किन्तु जब यहाँ की गरीब जनता व उन का परिवार शराब की लत से तबाह हो रहा है नवजवान भटक रहे हैं ऐसे विकास से क्या फायदा जिससे समाज गरीबी व असुविधाओं के दलदल में फसता जा रहा है

स्थानीय निवासी बताते हैं कि उनके क्षेत्र में पूर्व से शराब की दुकानें एवं बार संचालित हो रहे हैं जिससे उनको कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है स्थानीय निवासी धाम सिंह एठानी के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद आबकारी निरीक्षक कपकोट द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Himfla
Ad