नाबालिक गुमशुदा लङकी को काठगोदाम पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

Ad
ख़बर शेयर करें -

नीरज तिवारी


हल्द्वानी और आस पास के क्षेत्र में आए दिन किसी ना किसी के गुमशुदा होने की खबर आते रहती है। इनमें से अधिकतर मामलों में पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश कर उनको बरामद कर लिया जाता है। अभी एक दिन पहले ऐसा ही एक मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा नाबालिक लड़की को बरामद कर सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि दिनांक 12-09-2022 को श्रीमती किरन पत्नी मैकुलाल निवासी शिवपुरी दमुवाढूगां काठगोदाम जनपद नैनीताल ने थाना काठगोदाम आकर खुद की पुत्री नन्ही उम्र 15 वर्ष का दिनांक 11-09-2022 की प्रातः 9ः00 बजे घर से बिना बताये कहीं चले जाने के संबंध में तहरीर दी गयी उक्त के आधार पर थाना काठगोदाम में मुकदमा एफ०आई०आर न0 130/22 अंतर्गत धारा 365 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना के लिए उ0नि0 त्रिभुवन जोशी चौकी प्रभारी दमुवाढूगां को मामला सुपुर्द किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी ,श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में तत्काल गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नन्हीं उम्र 15 वर्ष को तलाश करते हुये क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भली-भॉति अवलोकन कर क्षेत्र में पतारसी, सुरागरसी करते हुए दिनांक 13-09-2022 को कस्बा कटरा बंगसान थाना कटरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से गुमशुदा नन्हीं सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपर्द किया गया है । गुमशुदा द्वारा बताया कि मेरी माता किरन ने मुझे काफी डाटां था जिस कारण में नाराज होकर अपनी बड़ी बहन नीतू के सुसराल कटरा शाहजहांपुर चली गई थी । गुमशुदा से किसी प्रकार के अपराध एवं उत्पीङन के सम्बन्ध में पुछने पर बताया कि मेरे साथ किसी प्रकार का अपराध एवं उत्पीङन नही हुआ है । मैं सकुशल लालकुआं से ट्रेन द्वारा बरेली आयी तथा बस पकङ कर अपनी बहन के सुसराल चली गई थी गुमशुदा का मेडिकल परीक्षण कराकर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

इस मामले में पुलिस टीम में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी प्रभारी चौकी दमुआढुंगा थाना काठगोदाम, कॉन्स्टेबल संजय साहनी, महिला कांस्टेबल भारती आर्या शामिल रहे।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *