अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे जो पहाड़ की लाइफलाइन माना जाता है वो शायद प्रशासनिक अनदेखी के कारण बंद हो गया है और अब इस रास्ते का खुलने का कोई उपाय भी नहीं दिख रहा है, एक पुल निर्माण में गड़बड़ी के कारण पूरा पहाड़ कमजोर कर शासन प्रशाशन किसको बचा रहा है यह तो शासन को और समाज को दोनों को पता है मगर आज उस पुल के कारण उस सड़क का कोई औचित्य ही नहीं बचा, जब से पुल का उद्घाटन हुआ है इस सड़क पर लगातार आवाजाही 1महीने भी नहीं हो पाई। पहाड़ में अब फल सब्जी और अन्य के दाम बढ़ने तो तय है मगर यात्रियों को कष्ट भी झेलना पड़ेगा ये दुर्भाग्य है हम पहाड़ियों का।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास दरकती पहाड़ी एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है। लंबे समय से क्वारब के समीप लगातार पहाड़ी दरक रही है। अब तक इसका स्थाई समाधान नहीं हुआ है।
आवाजाही बंद
इसी बीच बदलते मौसम फिर क्वारब में संवेदनशील स्थान पर रोड का नीचे का हिस्सा धंसने से सड़क का एक हिस्सा वाॅशआउट हो गया है। अभी भी हल्की बारिश जारी है। जानकारी के अनुसार यह घटना आज शाम करीब 5 बजे की बताई गई है। जब अचानक सड़क का हिस्सा कमजोर होकर टूट गया। जिस पर छोटे वाहनों के निकलने हेतु भी मार्ग बंद हो गया है। ऐसे में छोटे वाहनों के लिए आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। साथ प्रशासन ने भी सावधानी बरतने व अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।