विधायक प्रतिनिधि व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।

कालाढूँगी / कोटाबाग – विधायक प्रतिनिधि और प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विकास भगत ने कोटाबाग के पतलिया हसतानावड एवं गुरूनी नाले से सेल्सिया डिग्री कॉलेज को जाने वाली सड़कों का शिलान्यास भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा,प्रधान दीप तिवारी एवं प्रधान जगदीश कुमार की उपस्थिति में किया। यह सड़के लगभग 70 लाख रुपए की लागत से राज्य योजना से विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से बनवाई जा रही हैं।


इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से कालाढूंगी विधानसभा मे लगभग 40 करोड़ की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की प्रत्येक विधानसभा में विकास की गंगा बहा रहे हैं। विकास भगत ने कहा की उत्तराखंड मे समान नागरिक सहिता लागू कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड से पूरे भारत मे समानता के आधिकार की अलख को जगाया है वही नकल विरोधी क़ानून बना कर युवाओं को सरकारी रोजगार मे समानता का अधिकार दे कर नकल विहीन परीक्षाओं का मार्ग प्रशस्त किया है।इस क़ानून के लागू होने के बाद से उत्तराखंड मे नकल विहीन परीक्षाएं सम्पादित हो रही है और युवाओं को लगातार सरकारी रोजगार दिये जा रहें है। उत्तराखंड निर्माण के बाद से अब तक सबसे ज्यादा सरकारी पद धामी सरकार मे ही भरे गये है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हल्द्वानी में दंगा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है और अब उत्तराखंड में दंगा करने वालों की खैर नहीं क्योंकि सरकार ने दंगे को नियंत्रित करने के लिए दंगा नियंत्रण कानून बना दिया है और अब उत्तराखंड लोक, निजी सम्पति को अगर कोई दंगाई क्षति पहुंचाता है तो बाजार मूल्य के बराबर भाव से उस से वसूली की जाएगी।


इस अवसर पर नवीन गर्जोला, विनोद बधानी,भरत त्रिपाठी, भूपेंद्र मनराल,बिशन नगरकोटि, डूंगर मेहरा,पूरन बुडलाकोटी,शोभा टम्टा,सहायक अभियंता एच०एच० मिश्रा,अवर अभियंता उमा शंकर कुरकेती, उमापति तिवारी समेत गणमान्य जनता उपस्थित रही।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,