27 जनवरी से निकलेगी अल्पसंख्यक स्नेह संवाद यात्रा : महमूद हसन बंजारा

27 जनवरी से निकलेगी अल्पसंख्यक स्नेह संवाद यात्रा : महमूद हसन। हल्द्वानी कुमाऊं संभाग कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वरिष्ठ नेता। प्रदेश की अल्पसंख्यक बाहुल्यविधानसभा क्षेत्रों में होगी नुक्कड़ सभाएं।

संवाददाता – शाकिर हुसैन

कालाढूंगी।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री महमूद हसन बंजारा ने बताया कि उत्तराखंड में 27 जनवरी से अल्पसंख्यक स्नेह संवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी जी अल्पसंख्यक स्नेह संवाद यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक जाकिर हुसैन जी भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय जी उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट नैनीताल लोकसभा के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन मोर्चे के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोहली नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट मजहर नईम नवाब सहित सभी दायत्त्व धारी मोर्चे के प्रदेश महामंत्री अनीस गोड झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।प्रदेश महामंत्री बंजारा ने बताया की यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवम प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को अल्पसंख्यक समाज के लोगों तक पहुंचाना तथा अल्पसंख्यक और भाजपा के बीच की दूरी को खत्म करना होगा।उन्होंने कहा की यात्रा का रूट प्लान तैयार तय कर मोर्चे के कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक क्षेत्र में होने वाली नुक्कड़ सभाओं की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने बताया की 27 जनवरी को हल्द्वानी में तीन लाल कुआं में एक नुक्कड़ सभा होगी। हल्द्वानी में ताज चौराहे पर होने वाले नुक्कड़ सभा के लिए मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर अंसारी जियाउद्दीन कुरैशी जमाल सिद्दीकी इसरार हुसैन असगर अली नाजिम मिकरानीगफूर बस्ती के लिए मोर्चे के प्रदेश सदस्य रहमत अली खान डॉक्टर वारसी हसीनुद्दीन असगर अली सगीर अहमद अनवर अली नई बस्ती का लिए महबूब अली रऊफ कुरेशी इलियास अंसारी फारूक अंसारी आबिद हुसैन तरन्नुम जहां लाल मोहम्मद लालकुआ के लिए नफीस खान कोइस्ताखार अंसारी जमील अहमद असलम अंसारी मोहम्मद जाकिर को जिम्मेदारी दी गई हे ।यात्रा का समापन 10 फरवरी को विकाश नगर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा किया जायेगा ।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,