श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ निकली गयी भव्य कलश यात्रा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालाढूंगी में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा गाजे बाजे के साथ नगर में श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा हनुमान धाम से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शिव मंदिर कालाढूंगी पहुची। जहां श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा की स्थापना शिव मंदिर पर निर्मित पांडाल में की और प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ की गई । जिसके उपरांत श्री गणेश जी की जी की आरती कर पूजा अर्चना की गई। समिति अध्यक्ष ललित मोहन कांडपाल व समिति महासचिव दीपक बनौला ने बताया कि नगर में श्री गणेश प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर वर्ष हनुमान धाम से पूरे शहर में भगवान श्री गणेश के जयकारों भव्य कलश यात्रा निकाल कर मूर्ति की स्थापना शिव मंदिर में की जाती है।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,