राधाकृष्ण मंदिर बिलाड़ी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ,मटकी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण। देखिए विडियो।

Ad
ख़बर शेयर करें -

बिलाड़ी/बागेश्वर


श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागेश्वर जिले के बिलाड़ी गांव में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ हो गया है।इस अवसर महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में ढोल दमाऊ के साथ गंगनाथ मंदिर,देवी मंदिर एवं आस पास के मंदिरों से कलश यात्रा निकाली।

दो दिनों तक चलने वाले इस समारोह में मटकी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहेगा जिसमें विजेता टीम को 2100 एवं उपविजेता टीम को 1100 की धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी युवाओं में मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

समारोह के दौरान अखण्ड रामायण पाठ का भी दैविक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया है रामायण पाठ शुक्रवार दोपहर तक चलेगा तदोपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन के मुख्य यजमान प्रवीण सिंह कार्की ने बताया कि श्री राधाकृष्ण मंदिर में हर वर्ष जन्माष्टमी पर क्षेत्रवासियों ग्रामवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और हर वर्ष भक्तों में विशेष उत्साह इस कार्यक्रम को लेकर रहता है। उन्होंने कल शुक्रवार को आयोजित होने वाले विशाल भण्डारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। इस मौके पर दयाल कार्की,गंगा सिंह कार्की,चंदन कार्की,धीरज कार्की, गोविंद सिंह कार्की,कमल कार्की,प्रकाश लोहनी, ललित पंत समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *