प्रेरणादायक:अपने गायन वादन की कला से क्षेत्र और अपना नाम रोशन कर रहे हैं, खुनौली के दो लाल गणेश और भरत काण्डपाल।

Ad
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर से कमल कवि काण्डपाल।


बागेश्वर जिले के दूरस्थ गांव खुनौली निवासी गणेश और भरत काण्डपाल दोनों भाईयों की भजन गायन शैली और वाद्ययंत्रों के वादन की निपुणता से से दूर दूर तक ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। गणेश और भरत भागवत कथाओं भजन संध्याओं एवं धार्मिक अनुष्ठानों के मौके पर भजन गायन करते हैं। गायन वादन का एसा तालमेल हर किसी को भजनों में लीन कर देता, गायन वादन की इस कला के बागेश्वर सहित अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी, रानीखेत सहित राज्य के बाहर कई जगहों पर लोग इनकी कला के मुरीद हैं। वर्ष भर उनके कार्यक्रम महीनों पहले तय हो जाते हैं। गणेश और भरत द्वारा यूट्यूब पर समय समय पर भजन प्रस्तुत किए जाते हैं। Bharat kandpal,ganesh kandpal दो अलग अलग यूट्यूब चैनल द्वारा समय समय पर भक्तिमय प्रस्तुति प्रसारित की जाती है।
संगम न्यूज से खास बातचीत में दोनों भाइयों ने बताया कि वो अपने इस कार्य से खुश हैं,और इस कार्य को करने के लिए उन्हें परिवार एवं अपने परिजनों से भी सराहना मिल रही है।



गणेश और भरत को बचपन से ही गायन वादन का शौक था और इसी क्षेत्र में दोनों भाइयों ने लगन और मेहनत से काम किया । वर्षों पहले होने वाली रामलीलाओं में दोनों भाई महत्वपूर्ण पात्रों का आभिनय करते भी नजर आते थे।अपने विद्यार्थी जीवनकाल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका में नजर आते थे। दोनों भाई जहां भगवत भजन गायन कर अपना जीवन भी धन्य करते हुए गांव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं वो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।

साकारात्मक परिवेश पाकर दोनों भाइयों ने जो मुकाम हासिल किया।टीम संगम न्यूज गणेश और भरत काण्डपाल दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *