कालाढूंगी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी के निर्देश अनुसार जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में कालाढूंगी नगर इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पत्रकार हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की गई व इस दौरान खिचड़ी कार्यक्रम किया गया। इसी के साथ कुछ नए साथियों को यूनियन की सदस्यता भी दिलाई गई। जिसमें रजत पंत, शुभम बधानी शामिल रहे। कालाढूंगी नगर इकाई का पुनर्गठन करते हुए बद्री सिंह बिष्ट, जाहिद हबीबी ,मेहमूद हसन बंजारा को संरक्षक बनाने के साथ ही प्रकाश नैनवाल को अध्यक्ष, शाकिर हुसैन को महामंत्री, नीरज तिवारी को कोषाध्यक्ष व रजत पंत को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इनके साथ ही गोपाल बिष्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जुबेर आलम को उपाध्यक्ष, भगवान सिंह मेहरा व शुभम बधानी को सचिव, फारुख सिद्दीकी, तेज प्रकाश सैनी, शंकर पांडे को सदस्य बनाया गया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष डा.ए.एन.तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेर अफगन भी उपस्थित रहे।