रविवार सुबह 9 बजे फटा बांस म्यूज़िक पर आइफ़ोन दिल दे गीत लाँच किया गया जिसको 1 घंटे में ही हज़ारों लाइक कॉमेंट मिल गये ।गीत में हल्द्वानी के यूटूबर दिव्यांश पांडेय और मेघा कुमारी ने अभिनय किया है ,पारस जोशी ने गीत का लेखन और निर्देशन किया है ,निस्चय तिवारी और सोनी जन्तवाल ने गीत को गाया है ,गीत के ड़ाएरेक्टर ललित बिष्ट हैं तथा प्रोडक्शन गरजिया कलर लैब द्वारा किया गया है ।गीत के सिनमटॉग्रफ़र गणेश कुमार हैं ।
“पुणे के एक इंजीनीयर ने बनाया उत्तराखंड का पहला पंजाबी गीत “।
कोरोना काल से घर से काम कर रहे रामनगर निवासी पारस जोशी ने रविवार सुबह 9 बजे अपने यूटूब चैनल फटा बांस म्यूज़िक पर एक पंजाबी गीत अपलोड किया जिसे घंटे भर में ही हज़ारों लोगों द्वारा लाइक तथा कॉमेंट प्राप्त हो गये ।गीत में हल्द्वानी निवासी दिव्यांश पांडेय मेघा कुमारी ने अभिनय किया है गीत के बोल तथा कॉम्पज़िशन पारस जोशी द्वारा की गयी है ।गीत का निर्देशन ललित बिष्ट तथा प्रोडक्शन गर्जिया कलर लैब रामनगर द्वारा किया गया है ।गाने के गायक निस्चय तिवारी व सोनी जन्तवाल हैं ।इससे पहले भी फटा बांस म्यूज़िक ने मशहूर कामेडीयन पवन पहाड़ी के साथ पिछले साल अगस्त में बाना परुली गीत लाँच किया गया था जिसे मात्रा १२ घंटों में लाखों दर्शक तथा 25 हज़ार लाइक प्राप्त हुए थे जो उत्तराखंड के गीतों में एतिहासिक सफलता देखी गयी थी ।