आजादी के अमृत महोत्सव गांव-गांव में उत्साह, राजकीय इंटर कालेज खुनौली में रंगारंग कार्यक्रम समेत बिलाड़ी, खुनौली में फहराया गया तिरंगा।

बागेश्वर।देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अवसर पर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।लोग आजादी की लड़ाई में शरीक महापुरुषों को याद कर रहे हैं।

राजकीय इंटर कालेज खुनौली में प्रधानाचार्य द्वारा किया गया ध्वजारोहण छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राजकीय इंटर कालेज खुनौली में प्रधानाचार्य प्रेम बल्लभ काण्डपाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,छात्र छात्राओं को आजादी के लिए अपनी जान गवाने वाले महापुरुषों की जीवनी के बारे में बताया गया एवं उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी गई, छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुमाउनी लोकसंस्कृति एवं देशभक्ति की झलख देखने को मिली तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया समारोह में विद्यालय स्टाफ समेत अभिभावक एवं आस पास के ग्रामीण शामिल हुए।

राजकीय इंटर कालेज खुनौली में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र छात्राएं।
राजकीय इंटर कालेज खुनौली।

बागेश्वर तहसील के सीमांत ग्राम पंचायत खुनौली में ग्राम प्रधान नवीन काण्डपाल ने फहराया तिरंगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुनौली में ग्राम प्रधान नवीन काण्डपाल द्वारा तिरंगा फहराया गया और ग्रामवासियों को आजादी के बारे में बताया, एवं आजादी की लड़ाई में शामिल देश के महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वार्ड सदस्य दयाधर काण्डपाल, प्रकाश काण्डपाल,आशा कार्यकर्ता मंजू देवी,पूर्व प्रधान देवीदत्त काण्डपाल नवीन काण्डपाल,आदि लोग शामिल थे।

पंचायत भवन खुनौली में तिरंगा फहराते हुए ग्रामीण।

ग्राम पंचायत नायल-बिलाड़ी में पूर्व ग्राम प्रधान प्रवीण कार्की ने फहराया तिरंगा झंडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बागेश्वर तहसील के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में पूर्व ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह कार्की ने तिरंगा फहराया एवं आजादी में बलिदान देने वाले महापुरुषों के बारे में ग्रामीणों को बताया, प्रवीण कार्की ने बताया कि देश की आजादी के बाद देश लगातार प्रगति कर रहा है जिसका असर पंचायत स्तर तक भी देखने को मिलता है इस मौके पर दयाल कार्की, जगदीश सिंह कार्की,कमल कार्की,भरत कार्की, अर्जुन कार्की, सोनू पंत, ललित पंत प्रकाश लोहनी,हिमानी लोहनी समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत बिलाड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते ग्रामीण।

Himfla
Ad