खबर का हुआ असर, लेकिन फिर चूके डॉ रमेश पोखरियाल निशंक।

Ad
ख़बर शेयर करें -

भारत सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जाने माने कवि साहित्यकार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा देर रात ट्वीट कर राज्यपाल महोदय द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस समारोह के दौरान उनके द्वारा इस आयोजन में सम्मलित गणमान्य अतिथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।


खबर प्रकाशित होने से पहले का ट्वीट।

देर रात 11:15 पर uksangam.in ने “अज्ञान: डॉ निशंक ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई। लोगो को बताना पड़ा गणतंत्र और स्वतंत्रता मे अंतर ” खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया , और चंद घंटों बाद खबर का असर हुआ उपर्युक्त ट्वीट ट्विटर से हटा दिया गया।

बावजूद इतनी फजीहत होने के भी नेताजी ने सबक नहीं लिया और फिर चूक कर बैठै ,16 अगस्त रात्रि लगभग 2 बजे जब निशंक के ट्विटर हेंडल से दुबारा ट्वीट किया जो इस प्रकार था “आज स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक स्वर्णिम अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री @LtGenGurmit जी द्वारा राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं” दी। https://t.co/4m6OgvOwj6 इस ट्वीट के अनुसार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज यानि 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है बताते प्रतीत हो रहे थे। और फिर वही फजीहत हुई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने फिर निशंक के ट्वीट को आड़े हाथों लिया।

16 अगस्त रात्रि 2 :03 का ट्वीट।

जानकारी के लिए बता दें कि रात्रि 12:00 के बाद दिनांक परिवर्तन हो जाता है और बीता हुआ आज कल में परिवर्तित हो जाता है।डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एक गणमान्य व्यक्ति हैं महत्वपूर्ण पदों अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं ।एवं प्रतिष्ठित कवि और साहित्यकार भी है। तकनीकी अज्ञानता से एसी चूक हो होना स्वाभाविक है। लेकिन इस छोटी सी चूक से शोशल मीडिया पर नेताजी की खूब फजीहत हो चुकी है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *