देवभूमि में कुदरत का कहर,8दिन के मासूम समेत तीन की मौत।

Ad
ख़बर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड में बारिश अब आफत बनती जा रही है। देहरादून सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, अभी चार दिन और कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। देहरादून में राजपुर रोड क्षेत्र में काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से दो महिलाओं सहित एक नवजात भी मलबे में दबने से मौत हो गई। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं, क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौके पर हैं। वहीं, नदी नाले उफान पर आ गए हैं। देहरादून में साईं मंदिर के समीप पेड़ गिर गया। देहरादून के आर्यनगर सहित कई इलाकों में आधी रात के बाद से ही बिजली गुल है।


जिलाधिकारी सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जिले के विभिन्न स्थानों पर जायजा ले रही हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू हो चुका है। सूचना मिली कि मलबे में संगीता (22 वर्ष) पत्नी दिनेश लक्ष्मी (28 वर्ष) दिनेश की बहन और दिनेश का 8 दिन का बच्चा दबा गया। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *