इधर डायरिया से 9वर्षीय मासूम की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,10 से अधिक बच्चे चल रहे हैं बीमार।

Ad
ख़बर शेयर करें -

कमल कवि काण्डपाल ‌‌।


कसून गांव हवालबाग जिला अल्मोड़ा डायरिया से पीड़ित 9 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी है।ग्रामीणों के मुताबिक कसूर गांव में 10 से ज्यादा बच्चे उल्टी बुखार अभी बीमार चल रहे हैं। बच्चे की मौत से जहां परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डॉक्टरों की टीम गांव जाएगी|

कसून गांव निवासी मयंक मटियानी पुत्र संजय मटियानी चौथी कक्षा में पढ़ता है। 2 दिन पहले मयंक और उसके साथियों ने गांव में आइसक्रीम खाई थी।बुधवार से मयंक को तेज बुखार चढ़ गया।देर रात उसे दस्त भी लगने लगे,इस पर परिजन गुरुवार सुबह निजी वाहन से मयंक को अल्मोड़ा जिला अस्पताल आ रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में 10 से अधिक बच्चे बीमार है। 6 किमी दूरी पर अस्पताल में भी उपचार की कोई खास व्यवस्था नहीं है।इसी को देखते हुए लोग बच्चों को करीब 26 किमी दूर अल्मोड़ा लाते है। पीएमएस जिला अस्पताल, डॉ. कुसुमलता ने कहा, बच्चा ब्राॅटडेड अस्पताल लाया गया था| पता चला है कि दस्त से उसकी मौत हुई है| शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|


वही मयंक परिवार का इकलौता पुत्र था उसकी एक छोटी बहन हैं। मृतक के पिता संजय ने कहा कि वह अल्मोड़ा में प्राइवेट नौकरी करते है। ग्रामीणों ने बताया कि मंयक के अलावा गांव में 10 से अधिक और बच्चे बुखार की चपेट में है

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *