पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर गांधी पार्क में चल रहे धरने का मामला में देर रात पुलिस फ़ोर्स ने जबरन धरना देने वालों को उठाया, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत भी धरने में मौजूद थे।
धरनास्थल पर युवाओं ने लगाए बदसलूकी का आरोप।
यहां बताते चले की देहरादून में बेरोजगार युवा पेपर धांधली के खिलाफ विगत कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है, युवाओं की मांग है की परीक्षा मै होने वाले भ्रष्टाचार पर सरकार रोक लगाए।