मंहगाई के ज़ख्मों पर TATA ने छिड़का नमक, जानिए अब कितने का मिलेगा 1 kg नमक । टाटा नमक खाने वालों को अब चुकाने होंगे इतने।

मंहगाई मंहगाई मंहगाई आज जिसे दो चार बातें आपस में बैठकर बोलना शुरू करदो तो वहां मंहगाई की चर्चा ना हो एसा हरगिज़ नहीं हो सकता, हमारे जमाने में तो इतने मैं मिल जाने वाला ठैरा। ऐसा वैसा बहुत कुछ सुनने को मिलता है नमक पर ब्रिटिश सरकार द्वारा लगाए गए कर के विरोध में महात्मा गांधी का वो नमक आंदोलन भला कैसे कोई भूल सकता है। मार्च से 6 अप्रैल 1930 के बीच जब गांधी ने नमक पे कर थोपे जाने के विरोध में एक नया सत्याग्रह शुरू किया तो यह नमक आंदोलन के नाम से लोकप्रिय हो गया गुजरात के साबरमती आश्रम से दांडी तक महात्मा गांधी के नेतृत्व में ऐतिहासिक नमक मार्च निकाला गया। यह मार्च दांडी मार्च के नाम से मशहूर है। दांडी मार्च 12 मार्च से 6 अप्रैल 1930 तक 26 दिनों का मार्च था। जो अंग्रेज सरकार के नमक पर एकाधिकार के लिए लगाए जाने वाले टैक्स के खिलाफ अभियान था।‌

नमक आंदोलन।

वर्तमान में भी दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी का आंकड़ा राज्य या प्रदेश भर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसी बीच लोगों को एक नया झटका लगने वाला है, देश में नमक महंगा होने वाला है मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा नमक की कीमतें बढ़ने वाली है।कंपनी ने महंगाई के दबाव में अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा कि, टाटा नमक की कीमतें बढ़ सकती है। महंगाई के दबाव से निपटने के लिए कंपनियों को यह फैसला लेना पड़ा है।टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए। फूड एंड बेवरेज बिजनेस में कंपनी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टाटा टी के कारोबार के अच्छे प्रदर्शन ने कीमतों में वृद्धि के लिए नमक पर दबाव कम किया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 38 फीसदी बढ़कर रु. 255 करोड़। इसके विपरीत पिछले साल की समान अवधि में यह रु. 240 करोड़।

अपने प्रोडक्ट पर मार्जिन को सुरक्षित करने के लिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ रहा है। बताते चलें कि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कंपनी की कीमतें कब और कितनी बढ़ेगी। अभी बाजार में 1 किलो टाटा नमक की कीमत ₹28 प्रति किलो है। टाटा कंज्यूमर की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 38 फ़ीसदी बढ़कर 255 करोड़ रुपए पहुंच गया है| अब कंपनी के प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ने से आम लोगों पर महंगाई का बोझ पड़ना तय हो गया है। टाटा साल्ट के सबसे सस्ते नमक के एक किलो के पैकेट की कीमत 25 रुपये है। इसकी कीमत 28 से 30 रुपये तक बढ़ सकती है. यह अलग बात है कि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है अब नमक की कितनी कीमत बढ़ेगी यह जल्द ही हम सबको पता लग ही जाएगी।

Himfla
Ad