बाबा श्याम के कीर्तन कार्यक्रम में दूसरे समुदाय द्वारा पत्थरबाजी की गयी, कालाढूंगी के इतिहास में ऐसी पहली घटना

कालाढूंगी – कालाढूंगी में सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गुप्ता के वार्ड नम्बर 2 में स्थित आवास में बाबा श्याम के भजन कीर्तन का विशाल प्रोग्राम चल रहा था। इस प्रोग्राम में मुस्लिम समुदाय के कुछ बच्चों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। जिसकी तहरीर कालाढूंगी थाने में दी गयी है।

आयोजक मयंक गुप्ता ने बताया कि 2 मार्च को उनके बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर बाबा श्याम के भजन कीर्तन का प्रोग्राम उनके आवास में रखा गया था जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तजन पहुचें हुए थे। इसी दौरान शाम को 5:30 से 6 बजे के बीच नॉर्तिया फार्म के कुछ मुस्लिम बच्चों ने पंडाल में पत्थरबाजी करी। उस समय तो बच्चे समझकर उनको वहाँ से भगा दिया गया परंतु 1 घंटे बाद फिर से उनकी लोगों द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया, परंतु उस समय भी उनको वहाँ से भगा दिया गया था लेकिन रात्रि करीब 8:30 से 9 बजे के लगभग उन्हीं लोगों द्वारा फिर कुछ बड़े बड़े पत्थरों को पंडाल में फेंककर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया इस बार जब उनको पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे तब उन बच्चों को ज़ुबैर आलम द्वारा वहा स्थित मदरसे में छुपा दिया गया, जब ज़ुबैर आलम से बच्चों को बुलाने के लिए कहा गया तो उसने वहाँ उपस्थित लोगों से अभद्रता करी और धमकी भरे लहजे में वहाँ से जाने को कहा। मयंक ने बताया कि इस मामले की लिखित तहरीर कालाढूंगी थाने में दे दी गयी है।

थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और जल्दी ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी से संयम बनाये रखने की अपील की।

इस मौके पर मयंक गुप्ता के साथ तेजू दिगारी, गुडू चौहान, मोहन सिरारी, कुंदन बसेरा, मुदित कुमटिया, अमित सैनी, दीवान सिंह बिष्ट, भास्कर देऊपा, कमल जंतवाल, विनोद बुढलाकोटि, गिरीश पडलिया, तारा चंद्र, ललित कांडपाल, राज नेगीआदि लोग उपस्थित थे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,