सूबेदार महिपाल बेस्ट वेपन इंस्ट्रक्टर से सम्मानित, वर्तमान में वेपन ट्रेनिंग सेक्शन में इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत

थल (पिथौरागढ़)– कुमालगांव निवासी 4 कुमाऊं रेजीमेंट की इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में तैनात सूबेदार महिपाल सिंह देऊपा को बेस्ट वेपन ट्रेनिंग का सम्मान मिला है। तीन जून को आईएमए देहरादून के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा एवीएसएम, पीयूएसएम ने महिपाल को बेस्ट वेपन ट्रेनिंग की ट्रॉफी दी। 10 जून को पासिंग आउट परेड के दौरान आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने उन्हें कॉस कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया। वह 1994 में 4 कुमाऊं में भर्ती हुए।उन्होंने वहीं रेजीमेंट में फिजिकल ट्रेनीज इंस्ट्रक्टर और वेपन ट्रेनिंग कोर्स कर 2011 से 2014 तक आईएमए देहरादून में इंस्ट्रक्टर के पद पर तैनाती मिली थी। उनकी 2021से फिर यहां तैनाती हुई। वर्तमान में वह वेपन ट्रेनिंग सेक्शन में इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

सर्विस के दौरान एक साथ दो सम्मान पाने पर थल पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकारणी के अध्यक्ष गोविंद बल्लभ भट्ट, तोपची पूरन भैंसोड़ा, कै. कुंवर मेहता, सूबेदार भानी चंद, लक्ष्मण भैंसोड़ा, लक्ष्मण देऊपा, हर सिंह कार्की, जगत भैंसोड़ा, मनोहर रावत ने उन्हें बधाई दी है।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,