राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में एंटी ड्रग सेल के बैनर के तले महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आज नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशा नहीं करने की शपथ ली गई। छात्र छात्राओं ने शपथ मै यह भी कहा कि ना तो वह स्वयं नशा करेंगे, और ना ही किसी को नशा करने देंगे। वह पूरी इमानदारी, पूरी निष्ठा ,कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्रग मुक्त देवभूमि अभियान में मन से, वचन से ,कर्म से अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग की परिधि के अंदर और परिधि के बाहर नशे से संबंधित सभी गतिविधियों का वे पूरी ईमानदारी के साथ पुरजोर विरोध करेंगे। उत्तराखंड देवभूमि से नशे को उखाड़ फेंकने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
नशा मुक्त देवभूमि अभियान राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, के नोडल अधिकारी डॉ हरीश चंद्र जोशी के द्वारा छात्र छात्राओं को यह शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने करी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने कहा कि हमें पूरी ईमानदारी के साथ इस अभियान में जुड़ जाना है, यह बिल्कुल नहीं सोचना है कि हम क्या कर लेंगे? हमारे प्रयास ही एक दिन देवभूमि से नशे के दानव को उखाड़ सकेंगे। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए डॉक्टर परितोष उप्रेती ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है, यह हम सबका परम दायित्व है कि हम अपने ज्ञान से अपने प्रयास से गांव-गांव में जाकर समूह समूह बनाकर नसे की बुराइयों को जन-जन तक पहुंचाएं, विद्यार्थियों को और शिक्षकों को समाज का निर्माता कहा जाता है, ऐसी स्थिति में हम सब का यह दायित्व बन जाता है कि हम नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में स्वयं का योगदान दें। इस अवसर पर डॉ दिनेश, डॉक्टर सत्य नंदन भगत, डॉक्टर आलोक पांडे, डॉक्टर विनोद कुमार उनियाल, डॉक्टर बिंदिया राही सिंह, श्री भुवन भट्ट, श्री गोधन कार्की, श्री सुंदर जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सनवाल, गुंजन पांडे, प्रियंका पांडे , प्रियंका बिष्ट, चंद्रप्रकाश समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।