मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में आज भरी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई थी जो सही साबित हुई, उत्तराखंड में 2700 मीटर से ऊपर वाले कई स्थानों पर बर्फबारी के बाद पहाड़ सफेद रंग से घिर गए।
चमोली के वाण, औली, बद्रीनाथ, पिथौरागढ़ में कुटी, नाभीढांग, मुनस्यारी, मिलम रुद्रप्रयाग के केदारनाथ उत्तरकाशी के गंगोत्री समेत बागेश्वर के पिंडारी एवम सुंदरढूंगा क्षेत्र में बर्फबारी की सूचना आ रही है।
इस बर्फबारी के बाद काश्तकारों के चेहरे खिल गए है। उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा आज कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।
वही समूचे उत्तराखंड में बारिश होने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है।