संभल में यूट्यूबर मसकूर दादा ने इंटरव्यू के लिए CO अनुज चौधरी को फोन किया। CO ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया। मसकूर दादा ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता भी बताया। CM और DGP से भी फोन कराने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनी। अब मसकूर गिरफ्तार हो गया है।
सुने ऑडियो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर का नाम मशकूर रजा दादा है। जिसमें संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में CO अनुज चौधरी को फोन कर इंटरव्यू देने की बात कही, जिस पर CO ने मना कर दिया। लेकिन यूट्यूबर नहीं माना और सीओ को लगातार फोन कर इंटरव्यू देने की जिद पर अड़ रहा। इस बीच कहासुनी हो गई, जिसपर यूट्यूबर सीओ को फोन पर ही हड़काने लगा।
मशकूर रजा का कहना है कि वह 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के संबंध में CO का साक्षात्कार लेना चाहता था। बाद में उसने इस फोन कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं इस मामले में संभल कोतवाली के स्टेशन ऑफिसर अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मशकूर रजा दादा पर सार्वजनिक शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। वह सीओ पर साक्षात्कार के लिए दबाव बना रहे थे और जब उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया तो सीओ को धमका रहे थे। फिलहाल, उन्हें जेल भेज दिया गया है।