उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मे द्रौपदी का डाँडा मे आये हिमस्खलन मे उत्तरकाशी जिले की होनहार पर्वतारोही सविता कंसवाल भी असमय मृत्यु के काल मे समा गई जिनका पार्थिव शरीर 7 अक्टूबर को उत्तरकाशी लाया गया था, जहाँ गॉर्ड ऑफ हॉनर के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों द्वारा पूरे रीति रिवाज के साथ एवेरेस्टर सविता कंसवाल को जल समाधी दी गयी।
इस दौरान भारी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिकों की भीड़ सविता को श्रद्धांजलि देने उपस्थित रही।
uksangam सविता को अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि अर्पित करती है।