परिवहन मंत्री से मिलकर कालाढूंगी में रोडवेज बस स्टेशन खोले जाने की मांग की

Ad
ख़बर शेयर करें -

शाकिर हुसैन


कालाढूंगी। संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मिलकर उनको एक ज्ञापन देकर कालाढूंगी में रोडवेज बस अड्डा बनाए जाने की मांग करते हुए अवगत कराया की कालाढूंगी विधानसभा में एक भी रोडवेज बस अड्डा नही है जबकि कालाढूंगी विधानसभा सहित तहसील व नगर क्षेत्र है, जिसमे लगभग 80 ग्राम पंचायत आती है इन सब का कालाढूंगी बाजार मुख्य केंद्र है जिस कारण कोटाबाग, चकलुआ क्षेत्र की जनता को कही जाने के लिए कालाढूंगी ही से बैठना पड़ता है मगर रोडवेज बस अड्डा ना होने के कारण यहां घंटो इंतजार करने के बाद भी हल्द्वानी या रामनगर अपना सफर तय करने के लिए जाना पड़ता है।

समिति ने क्षेत्र की समस्या को देखते हुए उनसे कालाढूंगी में शीघ्र रोड बेस अड्डा बनाए जाने की मांग की, जिस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा वह इस पर प्रयास जरूर करेंगे।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *