चोरी का हैरतअंगेज मामला इस वक्त सोशल मीडिया पर जनता को हैरान किया हुआ है। कुछ हफ्तों पहले लंदन से एक लग्जरी बेंट्ले कार चोरी हुई थी। इस कार की कीमत करीब तीन लाख डॉलर बताई जा रही है। अब लंदन से चोरी हुई यह कार पाकिस्तान के कराची में एक बंगले में मिली है। यूके की नेशनल क्राइम एजेंसी ने जब शक जाहिर करते हुए पाकिस्तान में सीसीई ( Collectorate of Customs Enforcement) से बात की तो उन्होंने कराची में रेड की और गाड़ी बरामद की।
पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक गाड़ी चुराने वाले इसका ट्रेसिंग ट्रैकर बंद नही कर पाए। इस वजह से गाड़ी की लोकेशन ट्रेस हो गई। रेड के दौरान पाकिस्तानी एजेंसी को यह बेंटले पाकिस्तानी नंबर प्लेट के साथ मिली। इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि गाड़ी का chassis number चोरी हुई गाड़ी से मैच करता है और पूरा मामला साफ हो गया।
गाड़ी को तुरंत जब्त कर लिया गया। बंगले के मालिक गाड़ी के कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। उसे और ब्रोकर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। जांच अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी के लिए फर्जी रजिस्ट्रेश नंबर का इस्तेमाल किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गैंग के सदस्य पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग करके कार को कराची लाए थे।