उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहाँ मौसम विभाग द्वारा राज्य से 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल से अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड राज्य के समस्त 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है वही 17 सितंबर को राज्य के 8 जिलों में रेड अलर्ट तो 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी करी है।
इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान लोगो को अनावश्यक पहाड़ो की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।
अगले 4 दिन राज्य के लिए मौसम के लिहाज से बहुत कठिन होने वाले है क्योंकि इस मानसून में यह पहला वाक्या है जब 3 दिन के ऑरेंज अलर्ट के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया हो।
इन जिलों में 17 सितंबर को रेड अलर्ट।
कुमाऊं के सभी 6 जिलों के साथ गढ़वाल मंडल के चमोली और पौड़ी जिलों में रेड अलर्ट किया गया है जारी, इस दौरान कुछ स्थानों पर 104 से 204 MM तक हो सकती है वर्षा।