रानीखेत निवासी व्यक्ति हल्द्वानी से गुमशुदा, गुमशुदगी दर्ज

रानीखेत निवासी मोहन राम हल्द्वानी अपने भाई के घर (जो कि सुभाषनगर में स्थित है) से गुमशुदा हो गए हैं। उनका पूरा विवरण निम्नलिखित है, जिस किसी व्यक्ति को उक्त सज्जन दिखाई दें तो तुरंत मोबाइल न.–7453083615, 8218634932 पर संपर्क करें या अपने नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क कर सूचना दें।

नाम –मोहन राम
वर्तमान पता – सुभाष नगर हल्द्वानी नैनीताल (अपने भाई के घर से )
मूल पता– वाटिका कॉलोनी वार्ड नंबर 5 नियर बिरला कॉलेज चिलियानौला रानीखेत।
रंग सांवला कपड़े गाउन स्वेटर टोपी ब्राउन काले जूते नीली पेंट हाइट 5.2इंच
शुक्रवार 10– 2 –2023 को दोपहर 3.30 बजे से घर से सामान लेने गए ।मानसिक रूप से बीमार होने के कारण घर का रास्ता भूल गए हैं तब से घर नहीं पहुंचे।
मोबाइल न.–7453083615,,8218634932

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,