रिपोर्ट- नीरज तिवारी
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कालाढूंगी पुलिस द्वारा संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आज वार्ड नम्बर 7 में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस द्वारा युवाओं और आमजन को नशे से दूर रखने और महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत और उपनिरीक्षक नीशू गौतम द्वारा लोगों से अपने बच्चों को नशे से दूर रखने की नसीहत देते हुए महिला सुरक्षा ऐप के बारे में भी बताया गया। पुलिस द्वारा महिलाओं को गौरा ऐप द्वारा आसानी से शिकायत दर्ज कराने संबंधित अन्य जानकारियां दी गयी।
थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में युवा नशे की लत में जा रहे हैं। परिवार के सदस्यों को उनसे बात करने की जरूरत है। थानाध्यक्ष रावत ने कहा कि युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने आम जनमानस से कहा कि कहीं पर भी असमाजिक तत्वों द्वारा कुछ गलत कार्यों को करते हुए पाया जाता है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें जिससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।
उपनिरीक्षक नीशू गौतम ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के एप के द्वारा महिलाएं और युवतियाँ किसी भी आपातकाल की स्थिति में सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से पुलिस को सूचित कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन में उत्तराखंड पुलिस के गौरा शक्ति एप को डाउनलोड करना होगा।
इस दौरान संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता व सोसाइटी के कार्यकर्ता रितिक गोश्वामी, भुवन गोश्वामी, जीवन, जय, सपना, दीपा गोश्वामी, प्रेमा गोश्वामी, हितेश, गौरव, प्रणव, कमल अधिकारी, रोहित, भरत व सेकडों स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे।