इंन्ट्रेक्ट क्लब के अधिस्थापना समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

आशीष नियोलिया हल्दूचौड़।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को गोपीपुरम हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में रोटरी क्लब के अंतर्गत इंट्रेक्ट क्लब आफ चिल्ड्रंस एकेडमी के अधिस्थापना समारोह के तहत पूर्व पदाधिकारियों की टीम ने अपना कार्य भार नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की टीम को सौंपा एवं नये पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली। अधिस्थापन समारोह में शामिल हुए रोटेरी क्लब के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित इंन्ट्रेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटेरियन अनिल जोशी (DICC), विशिष्ट अतिथि रोटेरियन प्रवींद्र रौतेला, रोटेरियन सुनील जोशी, रोटेरियन रमेश शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं पद की अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा मातृभाषा को बढ़ावा देने की बात रखी। साथ ही रोटरी के सामाजिक कार्याें पर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इंट्रेक्ट क्लब आफ चिल्ड्रंस एकेडमी का कार्य जिले में उत्कृष्ट रहा।
इस अवसर पर चिल्ड्रंस एकेडमी के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपने पद की जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे।


मौके पर इंट्रेक्ट क्लब की 2021-22 की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी गयी जिसमें इस वर्ष क्लब ने वृक्षा रोपण, रक्त दान शिविर, स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया आदि दर्जनों सामाजिक कार्यक्रमों आयोजन किया । जिसका उद्देश्य स्वयं से सामाजिक कार्यों की शुरुआत कर जन साधारण को जागरूक करना था।
इस अवसर पर बी.सी. भट्ट, गीता भट्ट, रितु चौधरी, गंगा राणा, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के पदाधिकारी, समस्त विद्यालय परिवार एवं इंट्रेक्ट क्लब के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Himfla
Ad