नैनीताल जिले मे आयोजित की गई जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में निर्मला कान्वेंट स्कूल काठगोदाम के छात्र छात्रा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम और दृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
छात्रा वर्ग 10 वर्ष में योमी चुफाल द्वारा 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी मे प्रथम स्थान श्रद्धा जोशी प्रथम एवं दृतीय स्थान योमी चुफाल ने प्राप्त किया, वही 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विहान सिरोला एवं दृतीय स्थान पर भव्यम चुफाल रहे।
दोनों की छात्रों द्वारा पिछले कई महीनों से जिले में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है जो निश्चित की उत्तराखंड के तैराकी प्रतिस्पर्धा के लिये अच्छी बात है।
प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
खेल विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी, सहायक खेल निदेशक, बबीता बिष्ट, जानकी कार्की, पूनम सिरोला, लाल सिंह सिरोला, किशन सिंह बोरा, सचिन वर्मा, योगेंद्र सिंह अन्य लोग शामिल रहे।