नवरात्री के अवसर पर शिव मंदिर कालाढूँगी में 27 मार्च को होगा माँ भगवती का भव्य विशाल जागरण

Ad
ख़बर शेयर करें -

नीरज तिवारी (कालाढूँगी) – नवरात्रि का पावन त्यौहार शुरू हो चुका है, हर तरफ भक्तिमय वातावरण है। मंदिरों में माता के भजनों के साथ कथाओं और जागरणों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कालाढूँगी में 27 मार्च को माँ दुर्गा युवा संगठन के द्वारा विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा ।


आयोजककर्ता माँ दुर्गा युवा संगठन के मयंक गुप्ता ने बताया कि संगठन के द्वारा हर वर्ष नवरात्री के शुभ अवसर पर माता रानी के आशीर्वाद से कालाढूँगी स्थित शिव मंदिर के परिसर में माता का विशाल जागरण कराया जाता है, और इस वर्ष भी 27 मार्च दिन सोमवार को रात्रि 8 बजे से भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई प्रकार की झांकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि जागरण में विभिन्न भजन गायकों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी। जिनमें दीपक जलवा, नेहा कोरंगा, अंकुश, ओमकार देव के साथ – साथ प्रिंस म्युजिकल ग्रुप प्रमुख हैं।

माँ दुर्गा युवा संगठन के मयंक गुप्ता, रितेश अरोड़ा, विक्रम सिंह, कमल पाल, राहुल पाल, रवि पाल, तरुण पाल, लक्की पाल, गोविंद पांडे, हरीश मेहरा, गिरीश गुप्ता ने समस्त क्षेत्रवासियों से माता के जागरण में सम्मिलित होकर भक्तिमय भजनों को सुनकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

UK संगम न्यूज़ परिवार की तरफ से सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्री पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *