महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सीबीसी अल्मोड़ा में युवा कलाकार साहित्यकारों द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन।

कमल कवि काण्डपाल

गोष्ठी के दौरान रंगारंग प्रस्तुति देते कलाकार।

‌महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर अल्मोड़ा के सीबीसी सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुंशी प्रेमचंद को याद करते हुए उनकी रचनाओं का वाचन किया गया एवं युवाओं ने उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद के साधारण जीवन में असाधारण लेखन तक पर विमर्श किया। कुमाउनी कलाकार ज्योति भट्ट ने मुंशी प्रेमचंद की कहानियों के कई अंश पढ़े। नीरज पांगती ने मुंशी प्रेमचंद की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। भास्कर भौर्याल ,कमलेश, अमर बोरा, ललित बिष्ट,हर्षित सामंत, दिनेश पाण्डेय, कुमकुम, पंकज, मनीष मेहता ने लोक गीतों के माध्यम रंगारंग प्रस्तुति दी और इस मौके पर मुंशी प्रेमचंद को याद किया।

इस पूरे आयोजन की व्यवस्था आयोजक वरिष्ठ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कल्याण मनकोटी एवं उनके परिवार द्वारा किया गया। आयोजक मनकोटी जी द्वारा बताया गया कि महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद जी का साहित्य और उनका जीवन प्रेरणादायक है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Himfla
Ad