कवि काण्डपाल
देहरादून: UKSSSC पेपर लीक करने वाले माफियाओं के खिलाफ STF की कार्यवाही अभी जारी है. पेपर लीक मामले में एक यूनिवर्सिटी के 2 कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों ने परीक्षा से एक रात पहले देहरादून में पेपर सॉल्व कराये थे। गूगल सर्च हिस्ट्री ने भी कई अहम राज खोले हैं. UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। UKSSSC परीक्षा पेपर लीक में गूगल सर्च हिस्ट्री ने खोले अहम राज उत्तराखंड STF टीम के मुताबिक गूगल सर्च हिस्ट्री ने UKSSSC परीक्षा परीक्षा पेपर लीक से संबंधित कई अहम राज खोले हैं।जिसके बारे में जांच पड़ताल जारी है. बताया जा रहा है कि एग्जाम से एक रात पहले पेपर सॉल्व किए गए थे।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में नकल माफियाओं के खिलाफ एसटीएफ की कार्यवाही अभी जारी है. UKSSSC परीक्षा प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में अब उत्तराखंड स्थित एक यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को देर रात STF की टीम ने गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार दीपक चौहान और भावेश जगूड़ी के कब्जे से इस केस से संबंधित कई साक्ष्य व सबूत एकत्र किए गए हैं। फिलहाल शिकंजे में लिए गए दोनों ही आरोपियों से इस नेटवर्क के विषय में STF विस्तृत पूछताछ कर रही है।दोनों आरोपी दीपक चौहान और भावेश जगूड़ी परीक्षा से एक रात पहले देहरादून पहुंचे। जहां इन्होंने फिल्मी अंदाज में एक गुप्त स्थान में जाकर पेपर लीक करने वालों के साथ मिलकर अगले दिन आने वाले परीक्षा प्रश्न पत्र को हल किया और परीक्षार्थियों को नकल की सामग्री भी उपलब्ध कराई। फिलहाल इनके साथ और कितना बड़ा नेटवर्क जुड़ा है, इस बात की पूछताछ और जांच पड़ताल चल रही है।
बता दें कि उत्तराखंड UKSSSC 2021 प्रश्नपत्र लीक कर परिणाम गड़बड़ी मामले में अब तक लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी सहित 9 लोग STF द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि अभी मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। STF की कार्रवाई से जहां एक तरफ धांधली का परत दर परत पर्दाफाश हो रहा है वहीं दूसरी तरफ अब इस मामले में सरकार और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर तरह तरह के सवाल उठने भी शुरू हो गये हैं ।विपक्षी दलों समेत अन्य दलों और बेरोजगार संगठनों ने सरकार और आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।