


हल्द्वानी : भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पाण्डे (Vipin Pandey) ने UCC लागू करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का आभार व्यक्त किया ।

विपिन पांडे ने कहा कि भाजपा (BJP) जो कहती है वह करके दिखाती है । UCC को महिलाओं के सम्मान और हक के लिए अहम कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि अब संपत्ति में भी महिलाओं की बराबर की भागीदारी होगी व UCC से लव जिहाद (Love Jihad) और धर्म परिवर्तन के मामलों में ठोस कानून लागू होने से अब दूसरे वर्ग के युवक धर्म परिवर्तन और लव जिहाद करने से पहले सोचेंगे जिससे अब इन मामलों में कमी आएगी जो अब भी लव जिहाद करेगा उसकी खैर नही। अब जाति के हिसाब से नहीं बल्कि हर व्यक्ति के लिए एक प्रकार का ही कानून आ गया है। एक समान का कानून लागू करने के लिए सभी बधाई के पात्र है तथा प्रदेश सरकार का इसके लिए धन्यवाद।



