उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। 16 महीने पहले बच्ची की पानी के गड्ढे में गिरकर मौत हो गयी थी जिसके बाद आज कपुरत के आदेश के बाद बच्ची का शव निकाल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
कोर्ट के आदेश-
जानकारी के अनुसार यहां पर मई 2021को 6 वर्षीय मासूम की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव को दफना दिया था। वहीं अब कोर्ट के आदेश पर बच्ची की कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने कंकाल को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेजा है। इस पूरे मामले में कोर्ट के आदेश पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पिता ने दर्ज कराया था मुकदमा-
इस पूरे मामले में आरजू के पिता ने भट्टा स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाया था। पुलिस ने भट्टा स्वामी राव अलीम व अन्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस बीच कोई कार्यवाही नहीं होने पर बच्ची के परिजनों ने उसको दफना दिया था। मगर अब कोर्ट के आदेश के बाद बच्ची का शव बाहर निकाला गया।