नीरज तिवारी (कालाढूँगी)- राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेशभर में सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं , उसी क्रम में आज कालाढूंगी के रामलीला मैदान में आम जनता के लिए बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया , जिसका उद्घाटन कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया । शिविर में राजस्व , स्वास्थ्य ,समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही आम जनता की समस्याओ का समाधान कर आम जनता को राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता राशि के चेक लाभार्थियों को वितरित किए गए। इसे साथ ही कुछ बालिकाओं को स्वच्छता किट और नवनियुक्त स्वास्थ कर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कालाढूँगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि धामी सरकार ने सफलतापूर्वक स्वर्णिम एक वर्ष पूर्ण किए हैं, इस एक वर्ष में उत्तराखंड सरकार ने गरीबों किसानों और महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने आगे कहा कि धामी सरकार ने देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू करके युवाओं को सुरक्षित परीक्षाफल देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर एस डी एम रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल, भाजपा नेता तारा चंद्र पांडे, विक्रम जंतवाल, गोपाल बुधलाकोटि, हरीश मेहरा, कैलाश बुधलाकोटि, जसविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, अंचल वालिया, बिहारी लाल, नवीन पांडे, विनोद बुधलाकोटि, इमरान, मनोज, कमल आदि सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे।